Wednesday 29 January 2020

बसंत गीत

आ गये ऋतुराज बसंत।
गत शिशिर हुआ, विगत हेमन्त…………आ गये .....।
मौसम हो गया खुशगवार,
बहने लगी सुरभित बयार,
कोयल कूक रही मतवाली,
हुई पल्लवित डाली डाली।
गुनगुनी धुप से खिल गये तनमन, हुआ दुखों का अन्त…आ गये...।
पीले फूल खिले सरसों के,
शस्य श्यामला हो गई धरा।
मानो बसंत की आगौनी को,
प्रकृति ने श्रृंगार करा।
हर मन में उत्साह भर गया-
जवान हो गई मन की उमंग…………आ गये.............................. 
कामदेव ने काम किया,
पुष्प शर संधान किया।
फूलों की मोहक सुगंध से-
सम्मोहित संसार किया।
सब प्राणी मदमस्त हो गये नस नस में घुस गया अनंग…आ गये..।
नेह रस की हो रही वृष्टि,
हुई सिक्त सम्पूर्ण सृष्टि।
रति पति ने अधिपत्य जमाया,
अंग अंग में मदन समाया।
कुंजन मे भ्रंग कर रहे गुंजन, आनन्द छाया दिग दिगंत…आ गये .।
जयन्ती प्रसाद शर्मा




No comments: