नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन.....
यह हैं मेरे आदर्श नित्य मैं इनकी पूजा करता हूँ,
धूप, दीप और नैवेद्य प्रतिदिन अर्पित करता हूँ।
तुम भी श्रद्धा भाव से नमन इनको कीजिये,
प्रखर देश भक्ति का वरदान इनसे लीजिये।
परतंत्र भारत देश के कटक उड़ीसा संभाग में,
जन्मे सुभाष चन्द्र, जानकी नाथ के परिवार में।
१८९७ का 2३ जनवरी दिन था ख़ास,
माँ प्रभावती के गर्भ से जन्मे वीर सुभाष।
सब कुछ था हर रोज जैसा,
ना कुछ ऐसा ना कुछ वैसा।
वायु यों ही चल रही थी,
सबसे सुन-सुन कह रही थी।
गीत ख़ुशी के गाओ सब–
मत होओ कोई उदास.... .... माँ प्रभावती के .. ... ।
चमकीला सूरज चमक रहा था,
आसमान में दमक रहा था ।
चहक रहे थे पक्षी वैसे ही,
फूल खिले हर दिन जैसे ही।
फिर भी हर मन में जागा था–
एक अलग उल्हास ... ... माँ प्रभावती के ... ... ।
जय नेताजी, जय हिन्द।
जयन्ती प्रसाद शर्मा
यह हैं मेरे आदर्श नित्य मैं इनकी पूजा करता हूँ,
धूप, दीप और नैवेद्य प्रतिदिन अर्पित करता हूँ।
तुम भी श्रद्धा भाव से नमन इनको कीजिये,
प्रखर देश भक्ति का वरदान इनसे लीजिये।
परतंत्र भारत देश के कटक उड़ीसा संभाग में,
जन्मे सुभाष चन्द्र, जानकी नाथ के परिवार में।
१८९७ का 2३ जनवरी दिन था ख़ास,
माँ प्रभावती के गर्भ से जन्मे वीर सुभाष।
सब कुछ था हर रोज जैसा,
ना कुछ ऐसा ना कुछ वैसा।
वायु यों ही चल रही थी,
सबसे सुन-सुन कह रही थी।
गीत ख़ुशी के गाओ सब–
मत होओ कोई उदास.... .... माँ प्रभावती के .. ... ।
चमकीला सूरज चमक रहा था,
आसमान में दमक रहा था ।
चहक रहे थे पक्षी वैसे ही,
फूल खिले हर दिन जैसे ही।
फिर भी हर मन में जागा था–
एक अलग उल्हास ... ... माँ प्रभावती के ... ... ।
जय नेताजी, जय हिन्द।
जयन्ती प्रसाद शर्मा
No comments:
Post a Comment