Wednesday, 1 April 2020

करोना को हराना है

करोना गंभीर अति जानो यह श्रीमान,
लापरवाही आपकी ले ही लेगी जान।
ले ही लेगी जान न कमतर इसको आँको,
रहो घरों में बंद निकट भूले नहिं झाँको।
संक्रमितों से बचें न उनसे हाथ मिलाना,
रख सोशल डिस्टेंस हराना है करोना।
जयन्ती प्रसाद शर्मा

2 comments:

Onkar said...

बहुत बढ़िया

Jayanti Prasad Sharma said...

बहुत बहुत धन्यवाद ओंकार जी। गूगल प्लस के बंद हो जाने के बाद से कुछ सेटिंग बदल जाने के कारण कमैंट्स पोस्ट पर दिखाई नही देते हैं।