जो कार्यकर्ता रखता हो समभाव,
देखता हो सबको एक नजर से,
आगामी विधानसभा चुनाव के लिये-
वह होगा दल का प्रत्याशी।
एक कार्यकर्ता जो पहने था काला चश्मा-
खड़ा हो गया।
बोला, “ इस अर्हता का मैं एक मात्र प्रत्याशी हूँ।
छोटे-बड़े, स्त्री-पुरुष, दोस्त और दुश्मन-
सबको एक ही नजर से देखता हूँ।
श्रीमान न हो विश्वास करलें पुष्टि,
यह कहकर उसने अपना चश्मा उतार दिया।
लोगों ने देखा वह एकाक्षी था।
जयन्ती प्रसाद शर्मा
देखता हो सबको एक नजर से,
आगामी विधानसभा चुनाव के लिये-
वह होगा दल का प्रत्याशी।
एक कार्यकर्ता जो पहने था काला चश्मा-
खड़ा हो गया।
बोला, “ इस अर्हता का मैं एक मात्र प्रत्याशी हूँ।
छोटे-बड़े, स्त्री-पुरुष, दोस्त और दुश्मन-
सबको एक ही नजर से देखता हूँ।
श्रीमान न हो विश्वास करलें पुष्टि,
यह कहकर उसने अपना चश्मा उतार दिया।
लोगों ने देखा वह एकाक्षी था।
जयन्ती प्रसाद शर्मा
No comments:
Post a Comment