संघातिक हैं नयन तुम्हारे,
जब से नजर मिलाई तुमने–
जब से नजर मिलाई तुमने–
दुर्दिन आये हमारे . . . . संघातिक ......।
कनखइयों से मारी दीठ,
मुस्काईं फिर देकर पीठ।
उतराये सीधे मेरे मन,
चंचल नयन तुम्हारे ढीठ।
वक्र-भंगिमा अड़ गई मन में–
निकसी नहीं निकारे . . . . संघातिक ....।
बिन काजल कजरारे नैन,
कर देते हैं मुझको बेचैन।
फंस गई जान कफस में मेरी,
बदलते करवट बीतति रैन।
घूमूँ दिन भर बना बावला–
ज्यों ज्वारी धन हारे . . . . संघातिक ....।
अब और न मुझे सताओ तुम,
एक दया दिखलाओ तुम।
नहीं निहारो वक्र दृष्टि से,
मृत्यु बिन आई से मुझे बचाओ तुम।
बे मौत न मारा जाँऊ–
तेरी तिरछी नजर के मारे ....संघातिक ....।
जयन्ती प्रसाद शर्मा
No comments:
Post a Comment