Saturday, 23 February 2019

नापाक को पाक करो

नापाक पाक को पाक करो,
गन्दा है वह साफ करो।
आतंकवाद का पोषक है,
उसको दण्डित आप करो।
करता रहता है छद्म युद्ध,
नेतृत्व वहाँ का नहीं प्रबुद्ध।
उनकी शुद्ध भावना हो जाये,
ऐसा कुछ आप करो।
विश्व मंचों पर हुई फजीहत,
हर किसी ने दी उसे नसीहत।
बन्द करो व्यर्थ का भारत विरोध,
युद्ध के कारक होने का नहीं पाप करो।
एक बार नहीं अनेक बार,
हो चुकी है कूटनीतिक हार।
कश्मीर राग का बार बार,
काहे आलाप करो।
जयन्ती प्रसाद शर्मा

5 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (26-02-2019) को "अपने घर में सम्भल कर रहिए" (चर्चा अंक-3259) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

विकास नैनवाल 'अंजान' said...

काश!! कोई इस समस्या का हमेशा के लिए निपटारा कर देता। सुन्दर कृति।

Sudha Devrani said...

बहुत सुन्दर सटीक ....।

Anonymous said...

आदरणीय
हमें आपके ब्लॉग का लिंक मिला तो आपके ब्लॉग का अवलोकन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। हमें लगता है कि आपको भी ब्लॉगर ऑफ द ईयर 2019 में प्रतिभाग के लिए अपना नामांकन करना चाहिए। ताकि आपकी गरीमामयी प्रोफाइल भी अन्य ब्लॉगरों के मध्य उपस्थित रहें और पाठक आपके विषय में अधिक जानकारी पाकर आपके ब्लॉगर जगत में योगदान को जान सकें।

नामांकन करने के लिए उक्त लिकं पर जाएं
https://www.prachidigital.in/appsite/blogger-submission

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करके पढ़े

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-
https://www.iblogger.prachidigital.in/blogger-of-the-year/

नोट : इस अवार्ड के लिए पहले हमने प्रत्येक के लिए अवसर प्रदान किया था, लेकिन आशा के अनुरूप वांछित एवं पूर्णतया: हिन्दी ब्लॉगरों के आवेदन हमें प्राप्त नहीं हुए थे, जिस कारण हम स्वयं ही आमत्रंण द्वारा नामांकन स्वीकार कर रहे है।

Anonymous said...

आदरणीय
हमें आपके ब्लॉग का लिंक मिला तो आपके ब्लॉग का अवलोकन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। हमें लगता है कि आपको भी ब्लॉगर ऑफ द ईयर 2019 में प्रतिभाग के लिए अपना नामांकन करना चाहिए। ताकि आपकी गरीमामयी प्रोफाइल भी अन्य ब्लॉगरों के मध्य उपस्थित रहें और पाठक आपके विषय में अधिक जानकारी पाकर आपके ब्लॉगर जगत में योगदान को जान सकें।

नामांकन करने के लिए उक्त लिकं पर जाएं
https://www.prachidigital.in/appsite/blogger-submission

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करके पढ़े

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-
https://www.iblogger.prachidigital.in/blogger-of-the-year/

नोट : इस अवार्ड के लिए पहले हमने प्रत्येक के लिए अवसर प्रदान किया था, लेकिन आशा के अनुरूप वांछित एवं पूर्णतया: हिन्दी ब्लॉगरों के आवेदन हमें प्राप्त नहीं हुए थे, जिस कारण हम स्वयं ही आमत्रंण द्वारा नामांकन स्वीकार कर रहे है।